सोनभद्र/एबीएन न्यूज। राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि सोनभद्र जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं और विकास कार्यों के माध्यम से इसे लगातार प्रोत्साहन मिल रहा है। मुख्यालय सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. अग्निहोत्री ने कहा कि सोनभद्र को भारत का स्विट्ज़रलैंड और राज्य की ऊर्जा राजधानी कहा जाता है। यहां समग्र विकास और प्रदूषणमुक्त ऊर्जा उत्पादन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सोनभद्र जनपद में बारह हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सोनभद्र को करीब दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इन परियोजनाओं के लागू होने से विकास को नई दिशा मिलेगी और हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
कृषि क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कनहर सिंचाई परियोजना से 35 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, जिले में एक मेडिकल कॉलेज भी शुरू हो चुका है, जो स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में मील का पत्थर साबित होगा।
