सोनभद्र/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह 31 अगस्त, 2025 को जनपद सोनभद्र का दौरा करेंगे। जिला प्रशासन से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा—
पूर्वान्ह 10:00 बजे — पंचायत रिसोर्स सेंटर, विकास भवन सोनभद्र में मंडी एवं उद्यान विभाग से संबंधित कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
पूर्वान्ह 11:00 बजे — प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 125वें संस्करण का सजीव प्रसारण सुनेंगे एवं देखेंगे।
इसके पश्चात मंत्री जी अपने निर्धारित गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्य मंत्री के इस दौरे को लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।