सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अधिकारी ने जानकारी दी है कि खरीफ अभियान 2025 के अंतर्गत जनपद में यूरिया की बढ़ती मांग को देखते हुए जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की संस्तुति पर 519.750 मै.टन आई.पी.एल. यूरिया का आवंटन किया गया है। इस आवंटन की स्वीकृति जिलाधिकारी, सोनभद्र द्वारा प्रदान की गई है।
जनपद की कुल 46 सहकारी समितियों/उर्वरक बिक्री केन्द्रों में यह आवंटन किया गया है। पीसीएफ द्वारा सहकारी समितियों को यूरिया की आपूर्ति की जा रही है ताकि किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध हो सके। यूरिया का मूल्य ₹266.50 प्रति बैग निर्धारित किया गया है।
अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि किसानों को उनकी जोतबही एवं आधार कार्ड के आधार पर ही पॉस मशीन से यूरिया उपलब्ध कराया जाए तथा वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाए।
कृषक बंधुओं से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी सहकारी समिति/केन्द्र से संपर्क कर उचित मूल्य पर यूरिया प्राप्त करें। यदि कहीं कालाबाजारी, ओवररेटिंग या कृत्रिम अभाव की सूचना मिले तो किसान तुरंत सहकारिता विभाग के कंट्रोल रूम (9415444458, 9721052912, 9451637073) या जिला कृषि अधिकारी कार्यालय (9452165778) पर जानकारी दें, ताकि तत्काल कार्यवाही की जा सके।