Last Updated:
एक्टिंग की दुनिया के कई स्टार्स प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचते हैं. उनके फोटोज और वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. अब जाने माने सिंगर -रैपर बादशाह का नाम भी प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे हैं.

हाल ही में सामने आए बादशाह के वीडियो में वह शांति से बैठे नजर आ रहे हैं और उनका भाई गुरुजी से जिंदगी, सच्चाई और रिश्तों पर सवाल करता नजर आ रहा है.उनके भाई ने इस दौरान कई सवाल किए.
सच्चाई बोलने से रिश्ते टूटने लगते हैं
सिगिंग की दुनिया के चमकते सितार बादशाह भी अब प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे हैं.वहां वह अपने भाई के साथ आए हैं. सामने आए वीडियो में उनके भाई ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया कि, ‘हमारे जीवन में… ऐसा इंसान कहते हैं वो किस लिए आए हैं, इस दुनिया में, मैं शुरू से ये मानता था… हम सभी भाई मानते हैं कि दुनिया में हम एक दूसरे की मदद करने आए हैं. लेकिन इस दुनिया में लोगों को जितना सच सुनने की इच्छा है, जब सत्य बोलो तो रिश्ते दूर टूट जाते हैं, प्यार दूर हो जाता है, ऐसे जैसे कि किसी ने श्राप दे दिया . वो ना कर्म कर पाता है, ना अपना काम कर पाता है.’

वायरल हो रहा वीडियो
सत्य बोलना और उस राह पर चलना कठिन
बता दें कि प्रेमानंद महाराज ने उनसे ये भी कहा कि सत्य कभी असत्य नहीं हो सकता और असत्य कभी सत्य नहीं बन सकता, जो असत्य को प्रधानता देंगे, वे तुम्हारे सच्चे मित्र नहीं हो सकते. लेकिन सत्य ही हरि है, वही प्रभु है. जब वो साथ देगा तो सबको झुकना पड़ेगा.’