नई दिल्ली: सलमान खान के परिवार में गणेश चतुर्थी पर हमेशा एक भव्य आयोजन होता है और इस साल भी कुछ अलग नहीं था. सुपरस्टार सलमान खान ने अपने पूरे परिवार के साथ भगवान गणेश को विदाई दी, जिसमें भक्ति, संगीत और खुशी में सितारे झूमते नजर आए. वीडियो में दिखाया गया है कि परिवार का हर एक सदस्य बप्पा की मूर्ति को बारी-बारी से उठाता है, जबकि महौल भक्ति और मंत्रों से गूंज रहा था. अलवीरा की बेटी अलीजेह और अरबाज खान के बेटे अरहान से लेकर अर्पिता खान शर्मा के बच्चे अहिल और आयत तक, सभी खुशी से जश्न मनाते हुए देखे गए. सलमान खुद भी नाचते हुए नजर आए, जिससे विदाई एक विश्वास और उत्सव की याद बन गई.