यूपी के पीलीभीत जिले में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने मानसूनी सीजन में पूर्व दिनों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। आठ घंटे की लगातार बारिश ने शहर में बाढ़ जैसे हालात बना दिए। शहर के मुख्य सभी मार्गों पर चार-चार फुट तक पानी भरा होने से बाजार बंद रहे। कई मोहल्लों में घरों तक पानी घुस आया है, इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर में बरसात थमने के बाद भी देर शाम तक शहर से पानी नहीं निकला। बारिश के कारण सोमवार को आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

2 of 7
बारिश से बाढ़ से हालात
– फोटो : अमर उजाला
पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से स्कूलों में भी जलभराव हुआ है। बारिश और जलभराव को देखते हुए जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने जिले कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया है। परिषदीय और अभी बोर्ड के आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। बारिश की वजह से शनिवार को भी स्कूलों में अवकाश रहा था।

3 of 7
बारिश से बाढ़ से हालात
– फोटो : अमर उजाला
रविवार सुबह तीन बजे से लगातार आठ घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। आठ घंटे में हुई 55 मिमी बारिश ने एक दिन में हुई बारिश के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह सीजन की सर्वाधिक बारिश है। बारिश से आधे से ज्यादा शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। शहर के स्टेशन मार्ग पर मधुवन बाग से बीसलपुर बस स्टैंड, गैस चौराहे से बाजार, चूड़ी मार्केट से साहूकारा मोहल्ले तक सड़क पर दो से चार फुट तक जलभराव रहा।

4 of 7
बारिश से बाढ़ से हालात
– फोटो : अमर उजाला
मुख्य गांधी स्टेडियम मार्ग भी आधा जलमग्न रहा। बाजार में जलभराव से व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। उधर, सड़कों पर लोगों के घुटनों से ऊपर तक पानी पहुंचने से आवागमन प्रभावित रहा। दो पहिया वाहन भी जलभराव मेें बंद होते दिखाई दिए। शहर के मोहल्ला सुनगढ़ी, नखासा, एकता नगर कॉलोनी, फीलखाना, काला मंदिर व रिहायशी इलाके गोदावरी स्टेट कॉलोनी, वल्लभनगर कॉलोनी, अशोक कॉलोनी, सुरभि कॉलोनी आदि जलमग्न रहे।
इसके अलावा जिला अस्पताल, क्षय रोग केंद्र, डीआईओएस कार्यालय आदि में भी जलभराव रहा। गौहनिया तालाब ओवरफ्लाे होने से पीलीभीत बरातघर मार्ग और टनकपुर हाईवे पर भी पानी उतर आया।

5 of 7
बारिश से बाढ़ से हालात
– फोटो : अमर उजाला
पूरनपुर नगर सहित क्षेत्र में शनिवार रात को झमाझम बारिश हुई। शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह आठ बजे तक होती रही। बारिश से खेत जलमग्न हो गए। विद्युत सब स्टेशन, पूरनपुर देहात के निचले मोहल्लों में जलभराव हो गया। घरों में जलभराव से लोगों को भारी असुविधा हुई। हालांकि दोपहर बाद अधिकांश स्थानों पर जलभराव समाप्त हो गया।