06:01 AM, 01-Sep-2025
जिनपिंग की खास कार होंगची में सफर कर रहे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी पसंदीदा कार होंगची-5 मुहैया कराई है। जिनपिंग अपनी यात्राओं के दौरान इसी कार का इस्तेमाल करते हैं। जिनपिंग 2019 में जब भारत दौरे पर आए थे, तब उन्होंने इसी कार का इस्तेमाल किया था।
06:01 AM, 01-Sep-2025
दुनियाभर के नेता आज करेंगे वैश्विक मुद्दों पर मंथन
शिखर सम्मेलन में परस्पर संवाद का मुख्य आयोजन सोमवार को होगा, जिसमें 10 सदस्य देशों के साथ ही आमंत्रित वैश्विक नेता तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी-अपनी बात रखेंगे। चीन ने इस बार सदस्य देशों के अलावा 20 विदेशी नेताओं और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है।
06:00 AM, 01-Sep-2025
मोदी के भाषण पर टिकीं नजरें
एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के भाषण पर दुनियाभर की उत्सुकता से नजरें टिकी हुई हैं। इस सम्मेलन से सदस्य देशों के संबंधों के लिए एक नया रोडमैप तैयार होने की व्यापक उम्मीद है। प्रमुख उभरते बाजारों और चीन, रूस और भारत जैसे विकासशील देशों के साथ एससीओ दुनिया की लगभग आधी आबादी और वैश्विक अर्थव्यवस्था के एक-चौथाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है। सदस्य देशों से अगले दशक के लिए संगठन की विकास रणनीति सहित प्रमुख दस्तावेज को अपनाने की उम्मीद है।
05:49 AM, 01-Sep-2025
SCO Summit LIVE: आज होगी पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात, दुनियाभर के नेता करेंगे वैश्विक मुद्दों पर मंथन
चीन के तियानजिन में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन का मुख्य आयोजन सोमवार को होगा। इस दौरान 10 सदस्य देशों के साथ ही आमंत्रित वैश्विक नेता तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी-अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात होगी। दोनों नेताओं के बीच यू्क्रेन संघर्ष और ट्रंप के टैरिफ को लेकर चर्चा हो सकती है। वहीं एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी भाषण देंगे।