नई दिल्ली. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेड फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसकी ठीक-ठाक शुरुआत हुई. लेकिन दूसरे दिन कमाई में उछाल देखने को मिला और अब तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन डबल डिजिट में चला गया. जानिए तीन दिनों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ ने कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म
परम सुंदरी सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की. पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 27.59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और इसने 9.25 करोड़ का बिजनेस किया. तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला.
तीन दिनों में फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई
ट्रेड ट्रैकिंग साइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘परम सुंदरी’ ने रविवार को 9.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे फिल्म के पहले वीकेंड का टोटल कलेक्शन 26.75 करोड़ रुपये हो गया. अब देखना होगा कि मंडे टेस्ट में फिल्म परम सुंदरी पास होती है या फिर फेल.
‘इमरजेंसी’ को ‘परम सुंदरी’ ने छोड़ दिया पीछे
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ फिल्म फिलहाल ‘सैयारा’ से कोसों दूर चल रही है, जिसने तीन दिनों में 83.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, लेकिन अब इसने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ (23.75 करोड़ रुपये) की लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कमाई को पहले ही पार कर लिया है और अब शाहिद कपूर की देवा (33 करोड़ रुपये) के घरेलू कलेक्शन को टक्कर देने की ओर बढ़ रही है.
क्या है फिल्म ‘परम सुंदरी’ की कहानी?
इसकी कहानी परम नाम के एक नॉर्थ इंडियन लड़के की है, जो दिल्ली का रहने वाला है और एक एआई ऐप के जरिए अपनी सोलमेट की तलाश करता है. यह तलाश उसे सुंदरी नाम की साउथ इंडियन लड़की तक ले जाती है, जो केरल की रहने वाली है. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले हैं. मगर इसके साउंडट्रैक और सिनेमैटोग्राफी की सराहना की गई. सिद्धार्थ और जाह्नवी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी खूब पसंद की जा रही है.
तुषार जलोटा ने किया डायरेक्शन
बताते चलें कि तुषार जलोटा के डायरेक्शन में परम सुंदर फिल्म बनी है. इसे दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. परम सुंदरी में फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड किरदारों में हैं. उनके अलावा मंजोत सिंह, संजय कपूर, रेंजी पनिकर, इनायत वर्मा और तन्वी राम भी अहम किरदारों में नजर आते हैं.