Last Updated:
अमित जानी ने ‘उदयपुर फाइल्स’ के बाद ‘आयशा’ फिल्म की घोषणा की, जो इस्लामिक आतंकवाद, धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर आधारित होगी. शूटिंग 2025 में होगी.

इस पोस्टर को शेयर करते हुए अमित जानी ने लिखा, “उदयपुर फाइल्स के बाद जानी फायरफॉक्स फिल्म्स ने एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. प्रोडक्शन हाउस जल्द ही ‘आयशा’ नाम की एक हिंदी फीचर फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहा है, जो इस्लामिक आतंकवाद, धर्मांतरण, यौन शोषण, धार्मिक कट्टरता और लव जिहाद पर आधारित है. इस फिल्म में ‘आयशा’ पर हुए अत्याचार और उसकी बहादुरी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के साम्राज्य के निर्माण और अंत को भी दिखाएंगे.”
अमित जानी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में होगी. शूटिंग की लोकेशन में बलरामपुर, लखनऊ, लेह, लद्दाख, और जैसलमेर जैसी जगहें शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत करेंगे, जिन्होंने उदयपुर फाइल्स का निर्देशन किया था.
कास्ट नहीं हुई तय
स्टारकास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है. बहुत जल्द इसके लिए 100 शहरों में ऑडिशन किए जाएंगे, जिसमें नए कलाकारों को मौका दिया जाएगा.
हुई थी आलोचना
अमित जानी ने अपनी फिल्मों को लेकर होने वाले विवाद और आलोचनाओं पर से कहा था, “मुझे अपनी आलोचनाओं से प्रेरणा मिलती है. फिर भी, मैं अपने विरोधियों का सम्मान करता हूं. मदनी साहब ने मुझे सिखाया है कि किन मुद्दों पर कोर्ट जाकर फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई जा सकती है और सरकार के पास फिल्म को रोकने के क्या अधिकार हैं. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सेंसर बोर्ड हमारी अगली फिल्म पर रोक नहीं लगा पाएगा और यह रणनीति मैंने मदनी साहब से सीखी है.”

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें