गोरखपुर/एबीएन न्यूज। आरडीएसओ के महानिदेशक श्री उदय बोरवणकर ने 1 सितम्बर 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के उपरांत उन्होंने मण्डल रेल प्रबंधक/लखनऊ श्री गौरव अग्रवाल के साथ गोमती नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के नॉर्थ एवं साउथ टर्मिनल भवन, वाणिज्यिक ब्लॉक, फ्लाईओवर और एयर कॉनकोर्स सहित विभिन्न आधारभूत संरचना विकास कार्यों का जायजा लिया। रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री पावस यादव ने स्टेशन पर चल रही परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।

इसके बाद महाप्रबंधक श्री बोरवणकर ने गोमतीनगर-गोरखपुर रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने मार्ग में विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की स्थिति जानी। गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन पहुँचने पर उन्होंने स्टेशन पुनर्विकास कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म नं. 1, वातानुकूलित लाउंज, पुनर्विकास मॉडल और वॉक-थ्रू वीडियो के माध्यम से स्टेशन की भावी विकास योजनाओं का अवलोकन किया।

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री अभय कुमार गुप्ता ने परियोजना की लागत और निर्माण कार्यों की जानकारी दी। इनमें मुख्य स्टेशन भवन, द्वितीय प्रवेश द्वार पर भवन निर्माण, कॉनकोर्स एरिया, फूड आउटलेट, वेटिंग हॉल, एटीएम, किड्स ज़ोन, रूफ प्लाज़ा, लिफ्ट, एस्केलेटर और यात्री सुविधाओं की विस्तृत योजनाएँ शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री अभय कुमार गुप्ता, मण्डल रेल प्रबंधक/लखनऊ श्री गौरव अग्रवाल सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात महाप्रबंधक ने सभागार में अपर महाप्रबंधक और सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।