Last Updated:
Ahan Shetty’s Upcoming Horror Film: बॉलीवुज के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही उनके हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है…और पढ़ें

इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं पैट्रिक ग्राहम, जो हॉलीवुड के ब्लमहाउस टेलीविजन के भारतीय slate के निर्माता हैं और नेटफ्लिक्स की मशहूर हॉरर वेब सीरीज घोल (2018) और बेताल (2020) के लेखक-निर्देशक भी रह चुके हैं. ब्लमहाउस टेलीविजन वही प्रोडक्शन हाउस है, जिसने Get Out, The Purge और Paranormal Activity जैसी हॉरर फिल्मों का निर्माण किया है.
अब अहान अपने इस आगामी प्रोजेक्ट के जरिए एक अलग ही जॉनर में कदम रख रहे हैं. यह फिल्म हॉरर, रोमांस और थ्रिलर को एक साथ जोड़ती है और एक ऐतिहासिक सच्ची घटना के इर्द-गिर्द बुनी गई है. यह फिल्म अहान के करियर में टोनल बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है.
इस फिल्म का निर्माण ख्याति मदान द्वारा उनके बैनर Not Out Entertainment और प्रशांत गुंजालकर द्वारा किया जा रहा है. ख्याति ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, डिज्नी इंडिया और मैडॉक फिल्म्स जैसे स्टूडियोज के साथ एक दशक तक काम करने के बाद इस साल Not Out Entertainment की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य है थियेट्रिकल हिंदी फिल्मों को नए जॉनर्स और कहानियों के ज़रिए फिर से ज़िंदा करना. उनके स्लेट में पहले से अभूतपूर्व (एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी) और हबीब फैसल द्वारा निर्देशित एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा शामिल है. हबीब दो दूनी चार और इशकजादे जैसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मों के निर्देशक रह चुके हैं. प्रशांत, Pals & Peers के संस्थापक, टैलेंट मैनेजमेंट, ब्रांड कोलैबोरेशंस और इवेंट-बेस्ड एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में दो दशकों का अनुभव रखते हैं.

Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co…और पढ़ें
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co… और पढ़ें