Last Updated:
Punjab Flood: पंजाब में आई बाढ़ के बाद इस वक्त वहां के लोगों के हालांत काफी खराब होते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारों का भी उनका दुख देखकर दिल टूट गया है. पहले विक्की कौशल, फिर दिलजीत दोसांझ अब पंजाब के हा…और पढ़ें

पंजाब में इस वक्त बाढ़ से हालांता काफी बिगड़ चुके हैं.अब तक दिलजीत दोसांझ, एम्मी विर्क, सोनम बाजवा, संजय दत्त और विकी कौशल जैसे सितारों ने पंजाब के हालांत देखने के बाद सभी से मदद के लिए आगे आने की अपील की है. अब मीका सिंह ने न्यूज18 इंडिया से बातचीत में पंजाब की हालांतों को बयां कि किया है कि लोग छतों पर रहने को मजबूर है. ऐसे में हमें कैसे एकजुट होना है. पंजाब इन हालांतों के बाद 2 साल पीछे चला गया है. इस वक्त हम सब को कुछ करना होगा.
पका हुआ खाना नहीं पहुंचाने पर जताया दुख
मीका सिंह से जब पूछा गया कि पंजाब की मौजूदा स्थिति को आप कैसे देखते हैं?, इस पर उन्होंने कहा कि, ये वक्त हमारा कंधे से कंधा मिलाकर चलने का है. पंजाब की हालत इस वक्त बेहद खराब है. 23 जिले प्रभावित हैं. खासकर गुरदासपुर और आसपास के इलाके बुरी तरह डूबे हुए हैं. लाखों लोग परेशान हैं. मेरी टीम गुरदासपुर और सूरजपुर में डटी हुई है. हम अभी तक करीब 50 हजार से 1 लाख लोगों को खाना पहुंचा चुके हैं. लेकिन cooked food यानी पका हुआ खाना वहा नहीं ले जाया जा सकता. इसलिए हम ब्रेड, बिस्किट, मठरी और सूखा राशन पहुंचा रहे हैं.
पीएम मोदी से की अपील
बता दें कि उन्होंने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि आप सामान भेजें. जरूरी नहीं कि पैसा ही भेजें. सूखा खाना, दवाइयां, टॉर्च, सैनिटरी पैड जैसी चीजें सीधे गुरुदासपुर और लुधियाना के गुरुद्वारों तक पहुंचाएं. ये सिर्फ बारिश का असर नहीं है. हमने नेचर के साथ बहुत छेड़छाड़ की है. रोड चौड़े करना, जंगल काटना, पहाड़ों पर कंस्ट्रक्शन करना – सब इसका कारण हैं. अगर अब भी नहीं चेते तो हालात और बिगड़ेंगे. मैंने अपने फार्महाउस में 10 लाख पौधे लगाए हैं. मैं चाहता हूँ कि हर इंसान कम से कम एक पेड़ लगाए. प्रकृति से संतुलन बिगड़ना ही इन त्रासदियों की सबसे बड़ी वजह है.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें