Last Updated:
पंजाब में भयंकर बाढ़ से हालात खराब हैं. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर संवेदना जताई, एमी विर्क, दिलजीत दोसांझ और मीका सिंह मदद के लिए आगे आए हैं.

बाढ़ से पंजाब डूबता नजर आया. इस मुश्किल वक्त में पंजाब इंडस्ट्री के तमाम सिंगर और एक्टर्स भी आगे आए. मीका सिंह से लेकर दिलजीत दोसांझ और एमी विर्क ने तो मदद के लिए आगे भी आए.
शाहरुख खान ने एक्स पर पोस्ट लिखा और पंजाब की हालत पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, ‘पंजाब में इस विनाशकारी बाढ़ ने कई लोगों का जीवन प्रभावित किया है. मेरी संवेदना सभी के साथ है. प्रार्थना करता हूं और हिम्मत भी देता हूं. पंजाब की ताकत कभी नहीं टूटेगी. भगवान सभी पर कृपा बनाए रखें.’
लोगों ने कर दी ऐसी डिमांड

शाहरुख खान के इस पोस्ट के बाद कुछ यूजर्स ने तो किंग खान से मांग भी कर डाली. दरअसल यूजर्स ने कहा, ‘कुछ डोनेशन भी कर दो.’ वहीं कुछ लोगों ने कहा दिलवाया कि बाढ़ से जम्मू, हिमाचल और पूरे भारत में आ रही है. वहां भी कुछ डोनेट कर दीजिए खान साहब. एक यूजर ने तो शाहरुख खान का सपोर्ट किया और कहा कि आखिर लोग शाहरुख खान से डोनेशन की मांग क्यों कर रहे हैं. बल्कि अथॉरिटीज से मांग कीजिए.
My heart goes out to those in Punjab impacted by these devastating floods. Sending prayers and strength… The spirit of Punjab shall never break… may God bless them all.
![]()










