Actress Pranjal Dahiya Video: हरियाणवी एक्ट्रस प्रांजल दहिया ने अपने हर गाने से फैंस का दिल जी लिया है. उनका गाना ‘बलम भरतार’ (Balam Bhartar)भी खूब सुर्खियों में रहा था. गाने में उनका डांस देख तो अच्छों-अच्छों के पसीने छूट जाए. गाने में प्रांजल गजब का एक्सप्रेशन देते नजर आ रही हैं. वहीं, उनके फैंस भी उनके वीडियो को जमकर शेयर करते हैं. हरियाणवी इंडस्ट्री में इन दिनों प्रांजल दहिया काफी धमाल मचा रही हैं. प्रांजल अपने डांस मूव्स से सपना को कड़ी टक्कर दे रही हैं. प्रांजल का करियर तब शुरू हुआ जब उन्होंने टिक-टॉक ऐप पर अपने वीडियोज बनाने शुरू किए. हालांकि काफी वक्त तक उन्हें अच्छी कामयाबी नहीं मिली, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. जिसके बाद वो धीरे-धीरे टिक-टॉक पर फेमस हो गईं. इसके बाद उन्हें हरियाणवी गानों के ऑफर मिले और उन्होंने ‘52 गज का दामन’ से म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा.