साल 2000 में एक फिल्म आई थी ‘धड़कन’ जिसके सभी गाने न सिर्फ गुनगुनाए गए थे बल्कि महसूस भी किए गए थे. इस फिल्म का गाना ‘दूल्हे का सहरा सुहाना…’ आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. उस वक्त जब ये गाना आया था, तो इसे सुनते ही हर पिता का कलेजा फट गया था और मां की आंखें नम हो गई थीं. शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘धड़कन’ का ये गाना इतना भावुक कर देने वाला था कि इसे गाते वक्त सिंगर नुसरत फतेह अली खान का गला भर आया था. वो खुद इसको गाते-गाते रोने लगे थे जिसकी वजह से गाने के कई टेक लेने पड़े थे. लेकिन जब ये मास्टरपीस बनकर तैयार हुआ तो एवरग्रीन साबित हुआ.