नई दिल्ली: मुसलाधार बारिश की वजह से पंजाब का बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में आ गया है. जल के कहर ने 1902 के करीब गांवों का बुरा हाल है. पंजाब के 23 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. पंजाब की तबाही पर मशहूर गायक सुखविंदर सिंह ने अपना दर्द बयां किया. वे न्यूज18 इंडिया से एक्स्लूसिव बातचीत में पंजाब का हाल बयां करते वक्त रो पड़े. वे बोले, ‘यह डरावने सपने जैसा है. किसी काम में मन नहीं लग रहा है और बार-बार दिल दहल जा रहा है. यह त्रासदी इतनी ज्यादा है कि मैं समझ नहीं पा रहा. इस वक्त आर्थिक मदद सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि 15 दिन बाद यह और भी भयानक हो सकता है. हमें पूरी तरह तैयार रहना चाहिए. मेरी प्रार्थना है कि आप अपने मन और दिल से आर्थिक सहायता करें, ताकि लोगों तक मदद पहुंच सके.’ उन्होंने सफल बिजनेसमैन से मदद के लिए आगे आने की भी अपील की. वे आगे बोले, ‘कितना दर्द छिड़ा है पंजाब ने. जब जंग छिड़ी, तो पंजाब ने सहा, बाढ़ आई तो पंजाब झेल रही है. आप अपनी क्षमता के अनुसार मदद करें. बड़ी आपदा आती है, तो बड़े इंतजाम करने पड़ते हैं.’