Last Updated:
6-70 के दशक की वो जानी मानी एक्ट्रेस,जिसने अपने करियर में धर्मेंद्र की हिट फिल्म में काम किया. लेकिन देखते ही देखते एक्ट्रेस को ऐसा स्टारडम मिला कि उन्होंने अपने काम से हेमा मालिनी, मुमताज और जीनत अमान तक को टक…और पढ़ें
रोल में फूंक देती थीं जान कुमकुम का फिल्मी सफर काफी दिलचस्प रहा.अपने करियर में उन्होंने जितना भी काम किया, शानदार किया. अपने करियर की शुरुआत गुरुदत्त की फिल्म आर-पार (1954) से की. अपने किरदारों में तो वह जान फूंक दिया करती थीं. यही वजह थी कि वह अपने दौर की बड़ी एक्ट्रेस को एक्टिंग टैलेंट के दम पर कड़ी टक्कर देती थीं.
1 गाने ने रातोंरात बना दिया था स्टार
अपने करियर की पहली फिल्म से ही कुमकुम ने अलग पहचान बना ली थी. 50 और 60 के दशक में तो उनका ऐसा जादू चला था कि हर मेकर्स उनके साथ काम करना चाहता था. धर्मेंद्र ने भी कुमकुम की फिल्म से ही डेब्यू किया था. आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनके निभाए किरदार अमर हो गए. करियर की पहली फिल्म में ही अपने गाने ‘कभी आर कभी पार लगा तीरे नजर से वह इतना पॉपुलर हो गई थीं कि उन्होंने दर्शकों को दीवाना बना दिया. उस दौर में यह गाना सुपरहिट हुआ और कुमकुम रातोंरात स्टार बन गई थीं.
धर्मेंद्र के साथ दे चुकीं हिट
बता दें कि कुमकुम ने अपने करियर में मदर इंडिया और कोहिनूर समेत 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड के अलावा उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया था. कुमकुम ने सऊदी अरब में काम करने वाले सज्जाद खान से शादी रचाई थी. शादी के बाद वह एक्टिंग को अलविदा कहकर पति संग दुबई में शिफ्ट हो गईं. 28 जुलाई 2020 को 86 की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
![]()










