नई दिल्ली: जावेद अख्तर ने 28 साल पहले सुहागरात पर एक गाना लिखा था, जिसे सुनने के बाद आज भी मर्दों के दिल में एक हूक सी उठती है. फिल्म ‘बॉर्डर’ का रोमांटिक गाना ‘तो चलूं’ सुनील शेट्टी और शरबानी मुखर्जी के बीच फिल्माया गया था. गाने में शरबानी मुखर्जी दुल्हन सी सजी सुहागरात की सेज में बैठी नजर आती हैं, वहीं सुनील शेट्टी कश्मकश में फंसे दिखते हैं. गाना उस सैनिक के दर्द और दुविधा को बयां करता है, जिसकी हाल में शादी हुई है. वह देश के प्रति अपने कर्तव्य में उलझा है, इसलिए अपनी जिंदगी के निजी चंद लम्हों में पूरी जिंदगी को जी लेना चाहता है. कहते हैं कि सुनील शेट्टी इस गाने की शूट से पहले काफी परेशान थे.












