Last Updated:
Rise and Fall: अमेजन एमएक्स प्लेयर का ‘राइज एंड फॉल’ रियलिटी शो शुरू हो गया है. शो कोअशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. जानिए शो में कौन-कौन हैं और कहां ये शो स्ट्रीम हो रहा है.

एक्टर से लेकर डांसर तक इस शो में पार्टिसिपेट कर रहे हैं. शार्क टैंक के जज और एंटरप्रेन्योर अशनीर ग्रोवर इस शो को होस्ट कर रहे हैं. इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा. जहां इन कंटेस्टेंट्स के बीच टास्क होगा और ये कंटेस्टेंट्स अपनी राय बेबाकी से रख पाएंगे. चलिए जानते हैं कौन-कौन कंटेस्टेंट्स इस शो में पार्टिसिपेट कर रहे हैं?
शो में कौन-कौन होगा शामिल
कहां देख सकेंगे शो
रियलिटी शो का पहला एपिसोड रिलीज हो चुका है, जिसमें कंटेस्टेंट्स आपस में गेम खेलते नजर आ रहे हैं. शो को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. हर एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को नए-नए टास्क परफॉर्म करने का मौका मिलेगा. अब इसी बीच देखने को मिलेगा कि कैसे इन कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते बदलते हैं. पहले एपिसोड के मुताबिक कीकू शारदा, बाली, अरबाज, धनश्री वर्मा, आहना एस कुमरा और आदित्य नारायण ने पहले फ्लोर यानी पेंटहाउस में अपनी जगह पक्की कर ली है.

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें