Last Updated:
शिखर पहाड़िया ने ‘लालबागचा राजा’ के गणेश विसर्जन की झलकियां इंस्टाग्राम पर साझा कीं. उनकी तस्वीरों में मुंबई के उत्सव की भव्यता दिखी. उन्होंने अपनी फोटोज के साथ एक इमोशनल कैप्शन लिखा.
नई दिल्ली. गणेश उत्सव का समापन हो चुका है और बप्पा को बड़े ही धूमधाम से विदा किया गया. हर साल की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर विसर्जन की ढेरों तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए. लोग पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ गणपति बप्पा को विदाई देते नजर आए. इसी बीच, जाह्नवी कपूर के करीबी दोस्त शिखर पहाड़िया ने भी ‘लालबागचा राजा’ के दर्शन और विसर्जन की झलकियां अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘लालबागचा राजा की जय! गणपति बप्पा मोरया… अगले साल जल्दी आना. सपनों का शहर विघ्नहर्ता को नमन करता है.’
शिखर की तस्वीरों में वह बप्पा की भव्य मूर्ति के पास खड़े दिखे. उन्होंने मूर्ति के साथ एक सेल्फी भी शेयर की. इसके अलावा, गुलाल से रंगे उनके चेहरे की झलक और समुद्र किनारे विसर्जन के दौरान उमड़ी विशाल भीड़ की तस्वीरें भी उन्होंने शेयर कीं. यह तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि मुंबई में गणेश उत्सव कितना खास और बड़ा आयोजन होता है.
शिखर ने दिखाई झलक
View this post on Instagram