Last Updated:
All Time Blockbuster Film: आज बात होगी साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म की. मूवी 300 करोड़ की लागत में बनी थी और फिर 27 अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया.
नई दिल्ली. आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसे पति और पत्नी ने मिलकर बनाया. सुपरस्टार ने 19 साल छोटी हीरोइन के साथ खूब रोमांस किया और साथ ही दमदार कहानी की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकली. हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘जवान’.

‘जवान’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक आम इंसान समाज के खिलाफ अन्याय और भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़ा होता है. इसकी कहानी विक्रम राठौड़ और उसके बेटे आजाद की है और दोनों ही किरदार शाहरुख खान ने निभाए हैं. साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली नयनतारा भी फिल्म का हिस्सा थीं. (फोटो साभार: IMDb)

कहानी की शुरुआत एक रहस्यमयी नकाबपोश शख्स से होती है, जो सरकारी सिस्टम को चुनौती देता है और भ्रष्ट अधिकारियों को निशाना बनाता है. जल्द ही पता चलता है कि वह नकाबपोश कोई और नहीं बल्कि आजाद राठौड़ है जो असल में एक जेलर है. (फोटो साभार: IMDb)

आजाद का मकसद सरकारी सिस्टम में बैठे भ्रष्ट नेताओं, अधिकारियों और बिजनेसमैन को बेनकाब करना है. आजाद की टीम में 6 महिला कैदी होती हैं, जिनका अपना अलग-अलग बुरा अतीत है. फिर आजाद की टक्कर खतरनाक बिजनेसमैन काली (विजय सेतुपति) से होती है, जो देश में अवैध हथियारों और भ्रष्टाचार का बड़ा चेहरा है. (फोटो साभार: IMDb)

शाहरुख खान की यह मूवी साल 2023 में रिलीज हुई थी और इसमें 19 साल छोटी हीरोइन नयनतारा के साथ जमकर रोमांस किया था. बड़े पर्दे पर दोनों सितारों की केमस्ट्री छा गई थी. दिलचस्प बात है कि यह दोनों की साथ में पहली फिल्म थी. (फोटो साभार: IMDb)

इस फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने प्रोडक्शन हाउथ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट तले प्रोड्यूस किया था. मूवी को बनाने में लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. बाप-बेटों के किरदारों में शाहरुख खान ने ताबड़तोड़ एक्शन और स्टंट सीक्वेंस किए थे, जो फैंस को बहुत पसंद आए. (फोटो साभार: IMDb)

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ ने भारत में 640.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दुनियाभर में टोटल कमाई 1160 करोड़ रुपये रही. इस तरह फिल्म अपनी लगात से 3 गुना से भी ज्यादा कमाकर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. (फोटो साभार: IMDb)

शाहरुख खान की इस फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में 2 दर्जन से ज्यादा अवॉर्ड जीते हैं. आईएमडीबी के मुताबिक, मूवी ने टोटल 27 अवॉर्ड अपने नाम किए. वहीं, शाहरुख खान ने जवान के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. यह किंग खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. (फोटो साभार: IMDb)