दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति, दुद्धी प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षित 61 युवाओं का चयन बेंगलुरु की प्रतिष्ठित कंपनी यूनो मिंडा में हुआ है। कंपनी ने इन युवाओं को 18 हजार रुपये मासिक वेतन पर नियुक्ति दी है।
मंगलवार को सभी चयनित युवाओं को भाजपा नेता एवं विधानसभा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड ने हरी झंडी दिखाकर बेंगलुरु के लिए रवाना किया। इस अवसर पर समिति के जनरल मैनेजर अरविंद तिवारी, क्वालिटी हेड अभिषेक त्रिपाठी, स्टेट हेड भूपेश सिंह, मैदुल, भाजपा नेता संजू तिवारी और गोरख अग्रहरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रवण सिंह गोंड ने कहा कि यह पहल न केवल युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोल रही है बल्कि क्षेत्र का गौरव भी बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास से ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
संस्था के अधिकारियों ने बताया कि यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति लगातार ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। युवाओं का यह सफल प्लेसमेंट संस्था की मेहनत और सरकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन का परिणाम है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
![]()












