सोनभद्र/रेनुकूट/एबीएन न्यूज। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट द्वारा CSR के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम के तहत अंगीकृत विद्यालयों के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस पहल का संचालन ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे, प्रमुख कर्मचारी संबंध श्री राकेश कुमार एवं सेक्शन हेड़ कर्मचारी संबंध श्रीमती ज्योत्सना सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, पेंसिल कलर, रबर, कटर, ड्राइंग कॉपी और बॉक्स सहित विभिन्न शैक्षिक सामग्रियाँ प्रदान की गईं। वितरण कार्यक्रम का आयोजन CSR विभाग की अधिकारियों चाँदनी निर्मल और अर्चना तिवारी के संयुक्त प्रयास से हुआ। कार्यक्रम के दौरान अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भी शिक्षण सामग्री बच्चों को भेंट की और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उनके जीवन में शिक्षा के महत्व को समझाया गया।

शिक्षकों ने कहा कि इस प्रकार की पहल से बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है और वे बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं। कार्यक्रम में विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, अध्यापिकाएँ और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज के CSR विभाग की इस पहल पर विद्यालय परिवार ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सराहनीय कदम बताया।
![]()












