लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और सुरक्षित रेल परिवहन उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार तेजी से काम कर रहा है। इसी क्रम में अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने गोरखपुर-ऐशबाग खंड का निरीक्षण कर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
श्री शुक्ल ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान स्टेशन भवनों, रेलवे ट्रैक, यार्ड, सिग्नल, ओएचई और लेवल क्रॉसिंग गेट्स की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री भुवनेश सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्रीमती नीतू और मंडल के सभी शाखाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में यात्री सुविधाओं, संरक्षा, ट्रेनों की समयबद्धता, रेल लाइनों की क्षमता विस्तार, प्रमुख निर्माण कार्यों की प्रगति तथा कर्मचारी कल्याण पर विस्तार से चर्चा हुई। अपर महाप्रबंधक ने सुरक्षित रेल परिवहन को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए रेलवे ट्रैक के दोनों ओर फेंसिंग कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, पैंट्री कार में विद्युत उपकरणों की नियमित जांच के लिए औचक निरीक्षण कराने का आदेश दिया, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने रेल परिसर में मौजूद स्क्रैप सामग्री के त्वरित निस्तारण और अनधिकृत चेन पुलिंग की घटनाओं को रोकने के लिए चिन्हित स्थानों पर रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती का सुझाव दिया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास पर जोर देते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्री सुविधाएं और परिचालनिक संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए।
श्री शुक्ल ने सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आपसी समन्वय पर बल दिया। निरीक्षण और समीक्षा बैठक के दौरान मंडल के सभी शाखाधिकारी मौजूद रहे।
![]()












