सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद के प्रभारी मंत्री श्री रविंद्र जायसवाल ने आज म्योरपुर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय विभागीय अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी दुद्धी भी मौजूद रहे। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि एयरपोर्ट समय पर तैयार हो सके।

यह एयरपोर्ट भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान योजना) के अंतर्गत निर्मित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर हवाई सेवाएं उपलब्ध होंगी और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
![]()












