सोनभद्र/अनपरा /एबीएन न्यूज। थाना अनपरा परिक्षेत्र स्थित रेनूसागर पावर डिवीजन में लायन्स क्लब रेनुसागर के तत्वावधान में शनिवार को श्याम सेवा मण्डल रेनुसागर परिसर में “शिक्षक सम्मान समारोह 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर.पी. सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि “शिक्षक केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण के वाहक भी हैं।” उन्होंने कहा कि बदलते समय में शिक्षा का स्वरूप निरंतर परिवर्तित हो रहा है। तकनीकी प्रगति, नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की चुनौतियों के बीच शिक्षक की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। केवल शिक्षक ही बच्चों में सोचने, समझने और समाज को बेहतर बनाने की दृष्टि विकसित कर सकता है।
इससे पूर्व लायन्स क्लब रेनुसागर के अध्यक्ष शशि चन्द्र यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह समारोह प्रतिवर्ष उन शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है।

समारोह के अंत में लायन्स स्कूल गरबन्धा, प्राथमिक पाठशाला एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आयोजन को सफल बनाने में एमजेएफ ओ.पी. शर्मा, अश्विनी ठाकुर, अरुण सिंह, संदीप यादव, मनोज अवस्थी, रेणु श्रीवास्तव, विकास विश्वकर्मा, उदय प्रताप सिंह, जय जायसवाल, रंजीत गुप्ता, मनोज यादव, जितेश एवं आशीष वर्मा का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन आलम खान ने किया।
![]()












