मीरजापुर/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जरगो बांध पर मछली मारने के विवाद में हुए चर्चित प्रदीप पटेल हत्याकांड के आठवें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी 25 हजार रुपये का इनामिया था।
गौरतलब है कि 21 अगस्त को इमलिया खुर्द निवासी प्रदीप पटेल की ठेकेदार और उसके गुर्गों द्वारा बांध में डुबोकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रियंका पटेल ने थाना अहरौरा में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसका पति जरगो बांध घूमने गया था, तभी ठेकेदार और उसके सहयोगियों ने साजिशन उसे मार डाला।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर धारा 103(1), 109, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत विवेचना शुरू की। लगातार दबिश के बीच शनिवार, 13 सितंबर को थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ एवं अमरनाथ यादव पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर पहुंचे और 25 हजार रुपये का इनामी आरोपी विनोद पाल उर्फ माधव पुत्र श्यामलाल पाल, निवासी तेन्दुआ कला थाना चुनार, को मेंहदीपुर चौराहा (चुनार चौराहा) से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की भी धरपकड़ के लिए प्रयास जारी हैं।
![]()












