सिंगरौली/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत गत रविवार को ग्राम खरोरा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान एनएससी के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने उपस्थित ग्रामीणों की शिशु रोग, अस्थि रोग, स्त्री रोग एवं नेत्र रोग संबंधी जांच की। साथ ही ग्रामीणों को आवश्यक परामर्श दिया गया और जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 473 ग्रामीणों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया, जबकि 50 से अधिक लोगों को आगे उपचार हेतु एनएससी, जयंत भेजा गया। शिविर के दौरान नोडल अधिकारी (सीएसआर) एवं एनएससी टीम मौजूद रही।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा सीएसआर गतिविधियों के तहत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समय-समय पर ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है।
![]()












