सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और महिलाओं को जागरूक किया गया
लखनऊ/एबीएन न्यूज। ‘स्वच्छ उत्सव’ थीम के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चल रहे “स्वच्छता ही सेवा-2025” स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लखनऊ मंडल में विभिन्न स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में मंडल के चिकित्सालयों एवं स्टेशनों पर सफाई मित्र सुरक्षा एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।
इसी क्रम में ऐशबाग पॉलीक्लिनिक में आयोजित शिविर का नेतृत्व अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. दीक्षा चौधरी ने किया। शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय तिवारी, वरिष्ठ परामर्शदाता डा. कुमार उमेश और अंशकालिक दंत सर्जन डा. रुचिका किशोर ने 30 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण, दंत परीक्षण एवं टिटनस का टीकाकरण किया। सभी को आवश्यक परामर्श और दवाइयां भी प्रदान की गईं। इसके साथ ही “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी दी गई।

वहीं, गोण्डा चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 108 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें आवश्यक दवाइयां प्रदान की गईं और सुरक्षा हेतु पीपीई किट भी वितरित की गईं। यह पहल न केवल सफाई मित्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है बल्कि समाज को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संदेश भी दे रही है।
![]()












