बीना/एबीएन न्यूज। ऊर्जाचल ट्रक ऑनर्स ने रविवार को बीना चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सरोज को जिलाधिकारी-सोनभद्र के नाम ज्ञापन सौंपा। ट्रक ऑनर्स ने औडी-शक्तिनगर राजमार्ग (एसएच-5ए) की बदहाल स्थिति और ओवरलोड राखड़ परिवहन से उत्पन्न समस्याओं पर गंभीर चिंता जताई।
ज्ञापन में बताया गया कि मुख्य मार्ग अधूरा, जर्जर और बड़े-बड़े गड्ढों से भरा हुआ है, जिसके कारण आए दिन जाम और दुर्घटनाएँ हो रही हैं। इस समस्या के निराकरण हेतु सड़क की मरम्मत, पटरियों की सफाई और ओवरलोड राखड़ परिवहन पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठाई गई। इससे पूर्व ट्रक ऑनर्स ने खड़िया (मर्रक) पेट्रोल पंप से ओवर ब्रिज खड़िया तक पैदल चलकर प्रदर्शन किया और आवाज़ बुलंद की।
कार्यक्रम में ट्रक ऑनर्स एसोसियेशन के पप्पु सिंह, ओम प्रकाश द्विवेदी, सुशील तिवारी, सतीश सिंह, सत्यम सिंह बिट्टू, चंदन भारती, प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश भारती, भगवती यादव, पिन्टु सोनी, महताब आलम, एल.के. मेहता, विक्रम सिंह, राजेश चौहान, अजय पटेल आदि मौजूद रहे।
![]()












