दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दुद्धी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़, जिला मंत्री दिलीप पांडे और नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने किया। इस अवसर पर एनीमिया जागरूकता अभियान और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत की गई। शिविर में महिलाओं को एनीमिया कीट तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया।
श्रवण सिंह गोंड़ ने इसे प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। वहीं दिलीप पांडे और कमलेश मोहन ने कहा कि अभियान में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और मुफ्त स्वास्थ्य जांच, परामर्श तथा दवाओं का लाभ उठा रही हैं।
दुद्धी मंडल अध्यक्ष दीपक शाह ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और सभी महिलाओं से अपील की कि वे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचकर जांच जरूर कराएं। दुद्धी मंडल संयोजक मनीष जायसवाल ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा, जागरूकता और बेहतर देखभाल सुनिश्चित करना है।

यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसके दौरान अनेक स्वास्थ्य गतिविधियां और शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर रॉय, जिला नोडल अधिकारी सुमन जायसवाल, दुद्धी सीएचसी अधीक्षक डॉ. शाह आलम, मंडल महामंत्री प्रेमनारायण, मोनू सिंह, अंशुमान रॉय, डॉ. गौरव सिंह, मंडल कोषाध्यक्ष रिंकी जायसवाल, सोशल मीडिया संयोजक पीयूष कसेरा, श्रवण अग्रहरी सहित स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()











