लखनऊ/एबीएन न्यूज। ‘स्वच्छ उत्सव’ थीम के तहत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में मंडल के विभिन्न चिकित्सालयों एवं स्टेशनों पर सफाई मित्रों के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।
ऐशबाग स्थित रेलवे पॉलीक्लिनिक में आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तिवारी, वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. रंजना पाटनी, स्वास्थ्यकर्मी और तीमारदारों ने ‘एक घंटा, एक साथ श्रमदान’ अभियान में सक्रिय भागीदारी की। इस दौरान सभी ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया।
इसी श्रृंखला में मैलानी स्थित रेलवे चिकित्सीय पॉलीक्लिनिक में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पलिया कला, गोला गोकर्णनाथ और लखीमपुर के 16 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही सभी का टिटनस का टीकाकरण किया गया और आवश्यक दवाइयां एवं चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया।

लखनऊ मंडल के इन प्रयासों से न केवल सफाई मित्रों का मनोबल बढ़ा है बल्कि रेलवे परिसरों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी और सुदृढ़ हुई है। यह पहल ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को और मजबूती प्रदान कर रही है।
![]()












