लखनऊ/एबीएन न्यूज। “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार 2025” अभियान के अंतर्गत 25 सितम्बर 2025 को तृतीय बटालियन, रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ), तालकटोरा रोड आलमबाग, लखनऊ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चल रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं में गैर-संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समय पर पहचान और रोकथाम करना है। इस दौरान महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।
रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ. वी.एस. ह्यांकी और डॉ. पंकज गोयल के निर्देशन में तथा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के रक्त आधान विभाग के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने स्वयं रक्तदान कर कर्मचारियों को प्रेरित किया।

इस शिविर में तृतीय बटालियन, आरपीएसएफ के कुल 40 जवानों ने उत्साहपूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा इस आयोजन के माध्यम से न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया बल्कि समाज में रक्तदान जैसे जीवनदायी कार्य को बढ़ावा देने का भी संकल्प लिया गया।
![]()












