Last Updated:
Tumbbad 2: सोहम शाह फिल्म्स और पेन स्टूडियोज ने ‘तुम्बाड़ 2’ का हाल में ऐलान किया है. खबर है कि पिछली फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने सीक्वल मूवी को बड़ी लागत में बनाने में फैसला किया है.
एक्टर ने सीक्वल फिल्म के लिए बड़े स्टूडियो संग मिलाया हाथ.नई दिल्ली. एक्टर-फिल्ममेकर सोहम शाह ने आधिकारिक रूप से हाल ही में हॉरर फैंटसी फिल्म ‘तुम्बाड़ 2’ का ऐलान किया. इस सीक्वल के लिए उन्होंने पेन स्टूडियोज के Dr. Jayantilal Gada के साथ हाथ मिलाया है. खबर है कि ‘तुम्बाड़ 2’ को पिछली फिल्म की तुलना में बड़े स्केल पर बनाया जाएगा. इसका प्रोडक्शन बजट 150 करोड़ रुपये से अधिक है, जिससे यह भारतीय सिनेमा में इस जॉनर की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक बन गई है.
View this post on Instagram
![]()











