सिंगरौली/एबीएन न्यूज। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में शनिवार को राजभाषा पखवाड़ा 2025 का समापन समारोह एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल श्री बी. साईराम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हिंदी देश का हृदय है और यह सम्पर्क भाषा के रूप में पूरे देश को जोड़ती है। उन्होंने हिंदी को राष्ट्र की एकता का सूत्र बताते हुए सभी से आग्रह किया कि कार्यालयीन कार्यों में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करें। साथ ही उन्होंने हिंदी को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने और इसके प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सभी पर समान रूप से होने की बात कही।
कार्यक्रम में निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुनील प्रसाद सिंह सहित कंपनी जेसीसी, आरसीएसएस, बीएमएस, एचएसएम और सीएमओएआई के प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इसके अलावा एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधकगण, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए। समापन अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों और परियोजनाओं को पुरस्कृत किया गया।
![]()












