बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। शारदीय नवरात्र के अवसर पर बीना व कृष्णशीला परियोजना में माँ दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। सोमवार को क्षेत्र में आकर्षक पंडाल सजकर तैयार हो गए और सप्तमी से पूजा की शुरुआत हुई।
सुबह लगभग 10 बजे समिति के अध्यक्ष ब्यास मुनि पाठक और कोषाध्यक्ष सूरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुजारी पुष्पाल चक्रवर्ती के दिशा-निर्देशन में जजमान मानस कुमार नायक तथा समिति के सदस्य ढ़ोल-नगाड़ों के साथ पंडाल से कलश यात्रा निकालते हुए कॉलोनी भ्रमण पर निकले। यात्रा के दौरान राम मंदिर तालाब से पवित्र जल भरकर पंडाल में लाकर विधि-विधान से हवन-पूजन कर माँ दुर्गा का आह्वान किया गया।

पूजन के साथ ही माँ दुर्गा के कपाट भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु माँ के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पहुंचे। पूजा समिति में मनोज कुमार शुक्ला, जागेंद्र तिवारी, गौतम कुमार सिंह, विश्वनाथ पनिका, नीरज कुमार सिंह, धर्मराज कुमार सिंह, अजय पटेल (लंकेश), ईश्वर दयाल तिवारी, सुखलाल, इन्द्राणी देवी समेत कई लोग मौजूद रहे।
![]()












