सोनभद्र/एबीएन न्यूज। होटल अविनाश के सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री संजीव गोंड ने की।
अपने उद्बोधन में मंत्री जी ने कहा कि यह अभियान जनजातीय समाज को केवल लाभार्थी बनाकर सीमित नहीं रखेगा, बल्कि उन्हें विकास का सह-निर्माता और परिवर्तन का वाहक बनाएगा। उन्होंने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान महज योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है, जो शासन और समाज को साथ लेकर विकसित भारत 2047 की दिशा में अग्रसर करता है।
इस अवसर पर माननीय विधायक सदर श्री भूपेश चौबे ने कहा कि यह प्रशिक्षण जनपद में सरकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साझा प्रयासों की महत्ता पर बल दिया। वहीं, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री जीत सिंह खरवार ने अपने वक्तव्य में समाज के सशक्तिकरण और सहभागिता को इस अभियान की आत्मा बताया।

प्रशिक्षण सत्र में राज्य मास्टर ट्रेनर एवं अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री अरविंद कुमार और जिला मास्टर ट्रेनर एवं खंड विकास अधिकारी चतरा श्री रूपेश कुमार मंडल ने अभियान की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन जिला समाज कल्याण अधिकारी ने किया, जबकि अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम का सार प्रस्तुत करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
![]()












