विंढमगंज/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में जोरूखाड़ से महुअरिया सुईचट्टान को जोड़ने वाला पीसीसी संपर्क मार्ग मालिया नदी के तेज बहाव में बह गया। लगातार हो रही बारिश और बढ़ते जलस्तर के कारण मार्ग का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नदी में समा गया, जिससे ग्रामीण इलाकों के बीच यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।
फुलवार, जोरूखाड़ और महुअरिया के ग्रामीणों को अब बाजार, स्कूल और अस्पताल जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज जल प्रवाह ने न केवल सड़क को नुकसान पहुंचाया, बल्कि नदी किनारे स्थित खेतों की धान की खड़ी फसलें भी बहकर नष्ट हो गईं। किसानों का कहना है कि उनकी महीनों की मेहनत और लागत पानी में बह गई।
फुलवार गांव के किसान संतोष कुमार यादव ने बताया, “नदी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही घंटों में पूरा खेत पानी में समा गया। मिट्टी भी बह जाने से अब दोबारा खेती करना मुश्किल हो जाएगा।” वहीं किसान विनोद राय ने कहा, “फसल के साथ-साथ सड़क टूटने से अब बाजार तक पहुंचना भी असंभव हो गया है, जिससे आर्थिक संकट गहरा गया है।”
घटना की जानकारी पर ग्राम प्रधान जोरूखाड़ विमल यादव मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि “नदी के तेज प्रवाह से सड़क और किसानों दोनों को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन को तत्काल सड़क की मरम्मत और प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए।” ग्राम प्रधान ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल सर्वे कराकर क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत व प्रभावित परिवारों को राहत राशि जारी करने की मांग की है।
![]()











