Last Updated:
42 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस तृषा कृष्णन की शादी की चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है और लोगों से कहा है कि वह उनका हनीमून की भी प्लानिंग कर दे. तृषा ने कहा कि उन्हें खुशी होती है जब कोई उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में प्लान करता है.
मुंबई. पैन इंडिया एक्ट्रेस तृषा कृष्णन की शादी की अफवाहें चल रही है. इस पर अब उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. कहा जा रहा है कि वह चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन से शादी करने जा रही हैं. तृषा ने शादी चर्चाओं पर इंस्टाग्राम पर एक तंज भरा पोस्ट लिखते हुए लोगों से उनके हनीमून प्लान करने की भी बात कही. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने शादी की अफवाहों को खारिज कर दिया है. यानी 42 साल की तृषा शादी नहीं कर रही हैं. उनकी शादी की खबरें सिर्फ अफवाहें ही हैं.

तृष्णा कृष्णनन का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @trishakrishnan)
सूत्रों का दावा है कि परिवार एक-दूसरे को सालों से जानते हैं. हालांकि, तृषा ने खुद किसी भी शादी की पुष्टि नहीं की है. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट अफवाहों को औपचारिक बयान के बिना मजाकिया तरीके से खारिज करती दिख रही है. तृषा शादी को लेकर पहले भी बोल चुकी हैं कि अगर उन्हें सही पर्सनमिलता है तो वह शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन समय सही होना चाहिए. तृषा के पेरेंट्स ने रिपोर्ट्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
तृषा कृष्णनन की टूट चूकी है सगाई
बता दें, तृषा कृष्णनन ने साल 2015 में बिजनेसमैन वरुण मणियन से सगाई की थी, लेकिन करियर को लेकर मतभेदों के कारण यह रिश्ता टूट गया. तृषा ने अपने प्रोफेशनल करियर को प्राइयोरिटी दी है.तब से, उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ को काफी हद तक निजी रखा है. हालांकि, तृषा का नाम थलापति विजय संग सालों से जुड़ता आ रहा है. दोनों ने साथ में कई हिट्स दी हैं.
तृषा कृष्णनन का थलापति विजय संग जुड़ता रहा नाम
तृषा कृष्णनन और थलापति विजय की करीबी और बॉन्डिंग देखकर फैंस उनके रिलेशनशिप में होने के कयास लगाते आ रहे हैं. खासकर 2023 की फिल्म ‘लियो’ में दोनों के साथ काम करने के बाद. हालांकि, दोनों ने लगातार कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. विजय की शादी 1999 से संगीता सोरनालिंगम से हुई है और उनके दो बच्चे हैं.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()











