लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान 5.0 के तहत आज एक नई नागरिक-केंद्रित पहल “अमृत संवाद” का आयोजन लखनऊ रेलवे स्टेशन पर किया गया। इस कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री सुनील कुमार वर्मा ने भाग लिया और यात्रियों से संवाद स्थापित किया।
श्री वर्मा ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से सीधे बातचीत कर रेलवे द्वारा किए गए विकास कार्यों और सुधारों पर उनकी राय और फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि “अमृत संवाद नागरिकों और रेलवे प्रशासन के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम है, जिससे हम यात्रियों की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझकर उनकी सुविधा के लिए ठोस कदम उठा सकें।”
यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे भारतीय रेलवे के अमृत स्टेशनों और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर आयोजित किया जा रहा है।
लखनऊ मंडल में इस पहल के अंतर्गत अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए गए प्रमुख सुधारों को रेखांकित किया गया, जिनमें शामिल हैं: उन्नत प्रतीक्षालय और शौचालय, बेहतर लिफ्ट, एस्केलेटर और यात्री सूचना प्रणाली, मुफ़्त वाई-फाई और “एक स्टेशन एक उत्पाद” कियोस्क, भू-दृश्य और सौंदर्य संवर्धन, दिव्यांगजनों के लिए आधुनिक सुविधाएं।
अमृत संवाद के दौरान यात्रियों से भविष्य में किए जाने वाले सुधारों के सुझाव भी आमंत्रित किए गए, जैसे: यातायात और शहरी परिवहन प्रणालियों के बेहतर एकीकरण, अतिरिक्त यात्री सुविधाओं का विस्तार, ऊर्जा-कुशल और टिकाऊ समाधान, प्लेटफार्म पर बेहतर शेड और यात्रियों के लिए व्यक्तिगत सुविधाएं।
यह पहल नागरिकों की भागीदारी को मज़बूत करने के साथ-साथ स्टेशनों के आधुनिकीकरण, हरित ऊर्जा के उपयोग और यात्रियों की सुविधा में वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रेलवे प्रशासन का लक्ष्य अमृत काल में एक विकसित, आधुनिक और यात्री-अनुकूल रेलवे नेटवर्क का निर्माण करना है, जिसमें जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
![]()












