सोनभद्र/एबीएन न्यूज। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन व्यवस्था अंतर्गत सीएम डैशबोर्ड प्रणाली के माध्यम से जनपद के विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्यों को समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें, अन्यथा शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आरएफ और सीआईएफ फंड जारी करने में देरी करने पर संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अभियंता आरईडी, अधिशासी अभियंता जल निगम को हर घर नल योजना में धीमी प्रगति के लिए स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए।
इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता को सड़कों के अनुरक्षण कार्यों में शिथिलता पर भी जवाब तलब करने के निर्देश जारी किए गए।
बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी लोन योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस दौरान सीडीओ ने उपायुक्त उद्योग एवं लीड बैंक मैनेजर (एलडीएम) को निर्देशित किया कि लाभार्थियों की फाइलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि युवाओं को शीघ्र ऋण सुविधा प्राप्त हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित सभी विकास कार्यों, लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति में तेजी लाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही या देरी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()












