सोनभद्र/एबीएन न्यूज। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो सकें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी नागरिक को कार्ड बनवाने में समस्या हो तो वह मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के कक्ष संख्या-18 (डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन टेक्निकल ऑफिसर कक्ष) में उपस्थित होकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एमजेएसवाई) के तहत प्रसव उपरांत दी जाने वाली धनराशि के वितरण की भी समीक्षा की और भुगतान में नियमितता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसी क्रम में सुरक्षित मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, फैमिली प्लानिंग कार्यक्रम एवं नियमित टीकाकरण अभियान की प्रगति पर भी चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि आरबीएसके टीमों के भ्रमण की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा सीएचसी और पीएचसी का रैंडम निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार के लिए शासन की सभी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन किया जाए। किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
सीडीओ ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()












