दुद्धी/एबीएन न्यूज। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजखड़ स्थित पंचायत भवन में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने मिशन शक्ति और साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को महिला सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव और सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को समझाया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें, किसी भी डिजिटल अरेस्ट या बैंक फ्रॉड जैसी स्थिति में तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जागरूक रहना ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।

उन्होंने महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1076, 102, 108 और 1930 के उपयोग की जानकारी दी और उपस्थित लोगों में पंपलेट भी वितरित किए। प्रभारी निरीक्षक ने भरोसा दिलाया कि किसी भी असुविधा या उत्पीड़न की स्थिति में ग्रामीण निसंकोच पुलिस से संपर्क करें, पुलिस हमेशा उनके साथ है। कार्यक्रम में उप निरीक्षक रामसजीवन, हेडकॉन्स्टेबल महताब अहमद, अमरजीत, कॉन्स्टेबल मंतोष, संध्या यादव, नीतू सरोज सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
![]()











