लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) में बुधवार को जनजातीय गौरव दिवस 2025 के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम में भगवान बिरसा मुंडा के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री उदय बोरवणकर, महानिदेशक आरडीएसओ एवं महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है — उन्होंने अन्याय और शोषण के खिलाफ संघर्ष करते हुए जनजातीय समाज में जागृति की अलख जगाई।
इस अवसर पर जनजातीय इतिहास एवं संस्कृति पर आयोजित पखवाड़े की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही, रेलवे सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जनजातीय वर्ग के वरिष्ठ कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में अनुसूचित जाति-जनजाति एसोसिएशन, आरडीएसओ के महासचिव श्री सुबाष चंद ने अपने संबोधन में भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में समानता, एकता एवं आत्मसम्मान की भावना को सशक्त बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर आरडीएसओ के वरिष्ठ अधिकारीगण, एसोसिएशन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और जनजातीय गौरव दिवस के महत्व को दोहराया।
![]()











