दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की आदिवासी युवती ने समुदाय विशेष के पांच लोगों पर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी कॉलेज आते-जाते समय उससे छेड़खानी करते हैं और कई बार गाड़ी में जबरन बैठाने की कोशिश भी कर चुके हैं।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार राय के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने गांव के बहादुर अली पुत्र मोहम्मद अली, नसीमुद्दीन पुत्र खजीमुद्दीन, अजमत अली पुत्र बहादुर अली, रजिया पनिका पत्नी बहादुर अली तथा अमवार निवासी अली सुभान पुत्र अली असगर के खिलाफ भा.दं.सं. की धारा 74, 111, 341(3), एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2) एवं उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3 व 5(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी बहादुर अली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
आदिवासी महिला से शादी कर जमीनों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप
जानकारी के अनुसार, बघाडू क्षेत्र का निवासी बहादुर अली एक आदिवासी महिला से शादी कर क्षेत्र में आदिवासियों की जमीनें औने-पौने दामों पर खरीदने और बाहरी लोगों को ऊंचे दाम पर बेचने का भी आरोप झेल रहा है। बताया जा रहा है कि वह इस तरह की जमीन खरीद-फरोख्त का संगठित गिरोह चला रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
![]()












