Last Updated:
जूही चावला फिल्म इंडस्ट्री की वो चमकती हीरोइन रही हैं जिन्होंने फेम तो खूब हासिल किया लेकिन विवादों से हमेशा दूर रही. उन्होंने ऋषि कपूर से लेकर शाहरुख खान संग दबाकर काम किया. हर बार खुद को साबित किया और आज के समय में वह सफल एक्ट्रेस के साथ साथ सफल बिजनेसवुमन भी हैं.
अपने करीबी दोस्त शाहरुख खान की वह बिजनेसमैन पार्टनर है तो ससुराल में भी सबकी दुलारी हैं. जूही चावला को लेकर अक्सर उनके पति के बारे में भी सवाल किया जाता है. आखिर उन्होंने गुपचुप शादी क्यों की थी. तो चलिए आज जूही चावला की शादी की स्टोरी सुनाते हैं.

जूही चावला के पति बिजनेसमैन जय मेहता हैं. एक्ट्रेस ने उनसे शादी तब की जब वह अपने करियर में पीक पर थी. दोनों की शादी को तीस साल हो चुके हैं लेकिन आज भी दोनों का प्यार वैसा ही बरकरार है.

जूही चावला ने साल 1995 में जय मेहता संग शादी की थी. तब वह बॉलीवुड में कयामत से कयामत तक, डर, हम हैं राही प्यार के और इश्क जैसी धमाकेदार फिल्में कर चुकी थीं. ऐसे में वह शादी के वक्त सकपका भी रही थीं कहीं वह अपने सफल करियर से हाथ न धो बैठें.

90 के दशक में अक्सर ऐसा देखा जाता था कि अगर एक्ट्रेस शादी करके घर बसा ले तो उनका करियर खत्म समझा जाता था. यही बात जूही चावला को भी सता रही थी. ऐसे में जूही चावला ने गुपचुप शादी का फैसला लिया.

दोनों ने की शादी का खुलासा 6 साल बाद साल 2001 में हुआ. जब जूही चावला प्रेग्नेंट हुईं. उनकी पहली बेटी जान्हवी मेहता हैं. एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में ये बात कुबूली थी कि वह डर रही थीं कि शादी की बात मीडिया में फैली तो कहीं उनका करियर चौपट न हो जाए.

जूही चावला ने इस बारे में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरा करियर अच्छा चल रहा था. ऐसे में मुझे अंदर ही अंदर डर सता रहा था कि कहीं मेरा करियर खत्म न हो जाए. क्योंकि मैं फिल्में करते रहना चाहती थीं. ऐसे में हम दोनों ने बीच का रास्ता चुना कि हम चुपचाप रहे और कोई भी इस बारे में बात न करें. इस तरह मैं अपना काम भी जारी रख सकती हूं.’

अपनी लवस्टोरी के बारे में जूही चावला बताती हैं कि उन्हें जय मेहता को हां कहने में एक साल लग गया था. उन्होंने एक्ट्रेस के बर्थडे पर लाल गुलाब से भरा ट्रक तक भेजा था. दोनों शादी से पहले रोज एक दूसरे को खत लिखा करते थे और ईमेल और मैसेज में बात करते थे.

एक अन्य इंटरव्यू में जय मेहता संग शादी पर जूही चावला ने बताया था कि कैसे उनकी शादी ग्रैंड तरह से होने वाली थी लेकिन शादी से ठीक कुछ समय पहले उनकी मां का निधन हो गया. ऐसे में वह बुरी तरह टूट गई थीं. उस मुश्किल घड़ी में उनकी सास ने बिल्कुल मां की तरह उन्हें संभाला. आज भी उनका रिश्ता सासु मां से काफी गहरा है.

जूही चावला ने बताया था कि उनकी शादी धूमधाम से होने वाली थी. कई वीआईपी लोगों को न्योता तक जा चुका था. लेकिन उनकी मां का निधन हो गया और वह बिल्कुल टूट गईं. ऐसे में वह उदास रहने लगीं. दूसरा उन्हें करियर को लेकर भी डर सता रहा था. तब उनकी सास ने फैसला लिया कि वह शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाएंगे. वह शादी के बाद फिल्मों में भी काम कर सकती हैं क्योंकि उन्हें ऐसा करके खुशी मिलेगी.

बता दें जय मेहता ‘मेहता ग्रुप’ के के चेयरमैन हैं. उनका बिजनेसमैन देश से लेकर यूएसए और अफ्रीका तक फैला है. आज के समय में जूही चावला पति के साथ बिजनेस में सहयोग करती हैं. जय मेहता की ये दूसरी शादी है. जूही चावला से पहले मेहता की शादी सुजाता बिरला संग हुई थी. वह यश बिरला की बहन हैं. मगर उनका निधन 1990 में इंडियन एयरलाइंस के विमान हादसे में हो गया था.
![]()










