लखनऊ/एबीएन न्यूज। बाल दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर बच्चों के हाथों नए केटरिंग स्टॉल का उद्घाटन कराया गया। स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर शुरू किए गए इस स्टॉल से यात्रियों को स्वच्छ, पौष्टिक और गुणवत्ता-युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ सुलभ दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
अयोध्या धाम स्टेशन पर यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। रेलवे द्वारा स्थापित यह नया केटरिंग स्टॉल न केवल यात्रियों के लिए विकल्पों की संख्या बढ़ाएगा, बल्कि बेहतर और सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
बाल दिवस जैसे खास अवसर पर इस नई सुविधा का शुभारंभ रेलवे की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह यात्रियों, विशेषकर बच्चों और परिवारों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस स्टॉल के संचालन से स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी और यात्रियों को अधिक आरामदायक अनुभव प्राप्त होगा।
![]()












