सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में बुधवार को संविधान दिवस श्रद्धा, सम्मान और गौरव के साथ मनाया गया। कंपनी मुख्यालय से लेकर सभी परियोजनाओं व इकाइयों में संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।
मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एनसीएल के सीएमडी श्री बी. साईराम, निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री आशुतोष द्विवेदी, जेसीसी मेम्बर्स, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर संविधान की उद्देशिका का वाचन करते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं और मूल्यों को सम्मान देने का संकल्प दोहराया।
एनसीएल की सभी परियोजनाओं और इकाइयों में भी संविधान दिवस बड़ी ही गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संविधान अंगीकार के 76 वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम, विचार-विमर्श और जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य भारत की एकता, अखंडता और प्रगतिशीलता के इस आधारभूत दस्तावेज के प्रति सम्मान और समझ को बढ़ाना था।
गौरतलब है कि 26 नवंबर, 1949 को भारतीय संविधान सभा ने संविधान को अंगीकृत किया था, और 26 जनवरी, 1950 को इसे लागू किया गया। इसी ऐतिहासिक पल के सम्मान में प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस मनाया जाता है, ताकि नागरिकों में संविधान के महत्व, मूल्यों और अधिकारों-कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ सके।
![]()













