दुद्धी/सोनभद्र। केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के दावे सहकारिता विभाग की लापरवाही के कारण विफल होते दिखाई दे रहे हैं। इस बार जिले में पैक्स, डीसीएफ और क्रय-विक्रय सहकारी समितियों द्वारा कई धान क्रय केंद्र तो स्थापित किए गए, लेकिन अधिकांश केंद्रों पर धान की खरीद शुरू ही नहीं हो सकी। इससे किसान अपनी उपज आधे दाम पर बेचने को मजबूर हैं और गहरी नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं।
किसान राजमणि यादव, रामकिशन प्रजापति, चंद्रप्रकाश गुप्ता, सुग्रीव प्रसाद, गौरीशंकर कुशवाहा सहित अन्य किसानों ने बताया कि वे अपनी उपज लेकर कई बार क्रय केंद्रों पर गए, लेकिन खरीद न होने के कारण उन्हें मजबूरी में बिचौलियों को औने-पौने दाम पर धान बेचना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि सहकारिता विभाग केंद्र सरकार की योजनाओं पर पानी फेर रहा है, जिससे किसान आर्थिक संकट में फँसते जा रहे हैं।
किसानों ने बताया कि उन्होंने अपनी समस्या भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि को भी बताई। उन्होंने मामले में ए.आर. को फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। इससे किसानों में और आक्रोश बढ़ गया है।
किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तत्काल धान क्रय केंद्रों पर खरीद प्रारंभ कराई जाए, ताकि उन्हें अपनी उपज का पूरा दाम मिल सके। किसानों का कहना है कि यदि एक सप्ताह के भीतर धान खरीद शुरू नहीं हुई तो वे क्रय केंद्रों पर ही सामूहिक धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
![]()













