बीना/एबीएन न्यूज। बीना परियोजना की खदान से चोरी हुए हॉलपैक इंजन की गुत्थी को बीना पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर डंपर का पुराना इंजन बरामद कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मंगलवार को रामसजीवन पुत्र स्व. देवमूरत, निवासी ककरी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर ग्राम कोहरौल के पास सड़क किनारे झाड़ियों से डंपर का पुराना इंजन बरामद किया गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी की कार्रवाई थानाध्यक्ष शक्तिनगर रामदरश राम, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सरोज (चौकी प्रभारी बीना) के नेतृत्व में की गई। मामले में थाना शक्तिनगर में मु.अ.सं. 193/25, धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरामदगी टीम में हेड कांस्टेबल मानसिंह यादव तथा कांस्टेबल अमृतलाल (थाना शक्तिनगर) शामिल रहे। चौकी प्रभारी जितेन्द्र सरोज ने बताया कि प्रकरण अभी विवेचना में है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
![]()












